🤷 Lic वाले पैसे कैसे कमाते है ?

Lic वाले पैसे कैसे कमाते है ?

भारत का शेयर बाजार दिन ब दिन ऊंचाइयां छू रहा है। जैसे–जैसे लोगों तक एलआईसी जैसी कही योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है वैसे–वैसे सभी जनसंख्या उसका लाभ ले रही हैं। आज के वक्त एलआईसी के करोड़ों रुपए शेयर बाजार में लगे हुए हैं। एलआईसी का फुल फॉर्म होता है लाइफ इंशुरेंस कंपनी। कही सारे पैसे बढ़ाने के और भी मार्ग है पर वह सेफ नहीं है। ज्यादातर भारतीय लोग एलआईसी में सिक्योरिटी होने के कारण ही पैसा डालते है। सामान्य आदमी को शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान नही होता है तथा कही लोग शेयर मार्केट से डरते भी क्यों की, वहां पर जब हम पैसे लगाते है तब हमारे बलबूते पर डालते है।

साधारणतः बैंक्स येक या दो परसेंट ही व्याज हमारे पैसों के उपर देती है,जिसके कारण बैंक्स में पैसे रखना बेकार हो गया है। एलआईसी का भारत में प्रचार कुछ इस तरह से हुआ है की लोग आज के समय एलआईसी की तरफ प्राथमिक नीड से देखते है। एलआईसी कितने भी सालों की हम निकाल सकते है। ज्यादातर लोग पांच सालों की एलआईसी निकालना पसंद करते है। एलआईसी भी अपना पैसा स्टॉक्स में ही लगाता है। एलआईसी के ज्यादातर लिए हुए शेयर्स गवर्नमेंट कंपनी के है। गवर्नमेंट कंपनियों में इन्वेस्ट करने सबसे बड़ा कारण सिक्योरिटी ही है। ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां डूब सकती है अथवा भाग कर बाहर के देश में जा सकती है।

एलआईसी में आपको भी नोकरी करनी है तो यहां पर पगार कुछ भी नही मिलता है। एलआईसी के लिए जो भी आदमी काम करता है उसको अच्छा कमीशन मिलता है। कही सारे लोग एलआईसी एजेंट बनते है और कही लोगों तक एलआईसी की पॉलिसी और स्कीम पहुंचाते है जिसके कारण एलआईसी उनको कमीशन के पैसे देती रहती है। एलआईसी के पास इतना पैसा है की सरकारी कंपनिया उनसे पैसा लेकर पूरे व्याज के साथ लौटाती है। एलआईसी की कही कंपनियों में इक्विटी है जिसके कारण दिन ब दिन पैसा बढ़ता ही जाता है। 

2022 में एलआईसी के डायरेक्टर सुचिंद्र मिश्रा यह बन गए है। तो आपके समझ में आया होंगा की एलआईसी वाले किस तरह से पैसा कमाते है। भविष्य में भी एलआईसी के ग्राहक जरूर बढ़ेंगे। आप भी अपने पास के एलआईसी ऑफिस में जाकर एलआईसी जरूर निकालें। आपका कोई भी प्रश्न हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने