💓 क्यों साउथ की फिल्में लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं ?

क्यों साउथ की फिल्में लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं ?

जब से फिल्मों का बनना चालू हुआ है तब से कोई न कोई नायक लोगों के दिल पर राज करता रहा है। भारत में बनाई गई सबसे पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र ब्लैक एंड व्हाइट परदे पर भी अपना नाम कर गई थी। बाद में चलकर फिल्मों और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहोत विकास हुआ और आज के वक्त फिल्मों के कही प्रकार हमे देखने को मिलते है। 

भारत में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मे कही लोग देखते है। कुछ समय पहले बॉलीवुड और उनके सभी कलाकार टीवी पर छाए हुए थे पर समय के साथ हमे आज चीजे बदलती हुई दिखाई दे रही है। मोबाइल और ऑनलाइन यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के कारण टीवी अब ज्यादा नहीं चल रही है। बॉलीवुड अच्छी फिल्में बनाने के लिए बहोत ज्यादा पैसे खर्च करता है। 

साउथ की फिल्मे लोग ज्यादा देखना क्यों पसंद करते है ? साउथ की फिल्मों को बनाने के लिए पैसे भी नहीं लगते है। दिन ब दिन बॉलीवुड अपनी कलाकारी को छोड़कर अस्लीलता की तरफ बढ़ रहा है। बॉलीवुड क्रिएशन को छोड़कर अश्लील कॉन्टेंट और पैसों के बल पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। यह बात तो आज के समय सभी जानते भी है देखते भी है। 


साउथ की फिल्मों में सही स्टोरी और कलाकारों की एक्टिंग वाकही तारीफ करने के लायक है। आज के वक्त बॉलीवुड हमे जिस तरह से कॉन्टेंट दे रहा है उससे अच्छा कॉन्टेंट साउथ हमे दे रहा है। बॉलीवुड की तुलना में साउथ की फिल्मे बहोत कम पैसों में बनाई जाती है। आज दुनिया में साउथ का नाम आगे इसी कारण से है क्यों की कम पैसों और सही स्टोरी को साउथ ही दिखा सकता है। 

भारत में बॉलीवुड के कलाकारों को देखना लोग कम कर रहे है। अक्सर आज के वक्त बॉलीवुड के कलाकारों के उपर कही गलत दाग धब्बे लगते रहते है,इस कारण से लोग बॉलीवुड की फिल्मों को बॉयकॉट कर रहे है। ऐसा नही है की बॉलीवुड में कोई भी चीज ठीक नही है क्यों की कही एसे भी अभिनेता है जिन्होंने अपना नाम रोशन भी किया है। जैसे पहले भी शाहरुख और सलमान खान की फिल्मे हिट होती थी और आज भी वह हिट होती है। 

कुल मिलाकर सभी इंडस्ट्री में कुछ न कुछ लोग है जो की उस इंडस्ट्री का नाम खराब कर रहे है। फिल्म की स्टोरी इतनी ही महत्वपूर्ण होती है जितना की खाने में नमक का स्वाद। साउथ के कलाकार कम बजट में भी फिल्मों को बनाकर करोड़ों रुपए छाप रहे है। क्यों साउथ की फिल्मे लोग ज्यादा देखना पसंद करते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने