🛫 पायलट कैसे बनते है ?

पायलट कैसे बनते है ?

दुनिया में जीने के कही रास्ते है। पैसा सही मार्ग से कमाना यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। आज के वक्त दुनिया में कही जॉब्स है जो की आमदनी अच्छी और ज्यादा देने में काबिल है। अच्छी जॉब्स पैसे के साथ समाज में भी इज्जत देने में सक्षम होती है। दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांडिंग जॉब यानी की पायलट की जॉब है। दोस्तों पायलट कैसे बना जाता है इसके बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं होती है। कही लोग पायलट बनना तो चाहते है पर उनको गाइड करने वाला कोई भी नही है। 

दिन ब दिन हवाई जहाजों की टिकटें कम हो रही है इस कारण पायलटों और हवाई जहाजों की संख्या बढ़ गई है। हवाई जहाज चलाने के लिए जॉब्स भी बढ़ रही है। पायलट बनने के लिए कुछ रास्ते आज में आपको बताऊंगा जिसको अपनाकर आप पायलट बन पाएंगे। पायलट बनने के लिए हमारा एजुकेशन अच्छा होना भी जरूरी है। हमारी बारवी कक्षा विज्ञान के क्षेत्र से होनी जरूरी है। विज्ञान में पीसीएम यह तीन विषय होना सबसे महत्वपूर्ण है। पायलट और तकनीकी नौकरियों में बायोलॉजी के बच्चों का चुनाव नही किया जाता है। 

कहते है जो लोग मल्टीटास्किंग में अच्छे होते है वह हवाई जहाज अच्छा उड़ा सकते है। हवाई जहाज जब हम देखते है तो उसमे कही हजारों बटन होते है जो की मुसीबत के समय काम आते है। मल्टीटास्किंग की क्षमता को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वीडियो गेम्स खेलें जिसके कारण हवाई जहाज सीखते वक्त दिमाग के उपर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा। पायलट को हवाई जहाज कही बाहरी देशों में लेकर जाने पड़ते है इस कारण उसकी लैंग्वेज अच्छी होना जरूरी है। हमारी सभी देशों की कॉमन भाषा एक ही है जो की इंग्लिश है। 

भारतीय लोगों में ज्यादातर बार इंग्लिश ही कमजोर होती है तथा वह उसके उपर काम करके अच्छा भी बनाते है। इंग्लिश के साथ आपको एखाद और भी भाषा सीखनी पड़ सकती है। फ्लाइंग स्किल्स सीखने के लिए हमे किसी भी एयरलाइंस के साथ समझोता करना पड़ सकता है। कही क्लासेस भी होती है जो की हवाई जहाज के संबधी पूरी ट्रेनिंग हमे प्रदान करती है। जिस तरह इस फील्ड में आज के वक्त लोग आ रहे है उसकी वजह से फीस कही ज्यादा बढ़ गई है। प्राइवेट इंस्टीट्यूशन से सीखने के लिए हमे तीस से चालीस लाख रुपयों तक भी पैसे लग सकते है।

पायलट बनना इतना आसान भी नहीं है क्यों की यहां कही टेस्ट होती है,जो की हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को चेक करती है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना जरूरी है जिससे कम को एफिशिएंसी बढ़ जाती है। जहां ग्राउंड क्लासेस ली जाती है वहां आपको इस तरह से तैयार किया जाता है की आप सौ प्रतिशत अच्छे पायलट बनते ही है। जहाज में आगे दो लोग होते है,कैप्टन और को कैप्टन। कैप्टन के पास ज्यादा अनुभव होता है,इस कारण उसका पगार भी ज्यादा ही होता है। कैप्टन का औसतम पगार तीन से चार लाख रुपए महीना होता है। को कैप्टन का पगार डेढ़ से दो लाख तक हो सकता है। 

किसी एयरलाइंस में दिया जाने वाला पगार उस एयरलाइंस के उपर निर्भर होता है। एयरलाइंस अच्छी हो तो सभी सुविधाएं दी जाती है जैसे मेडिकल,खाना और आराम करने के लिए जगह। एयरलाइंस में प्राइवेट में ही जाना जरूरी नही है। कोई भी पायलट कार्गो, चार्टर्ड प्लेन, एयरफोर्स और नेवी में भी जा सकते है। हमारे कोर्स कंप्लीशन की टेस्टिंग और इंटरव्यू भी होता है। प्राइवेट एयरलाइंस जॉब्स देने के पहले सभी तरह की परीक्षाएं लेती है। पायलट के जॉब्स देखने के लिए हमे इंटरनेट की हेल्प लेना बहोत जरूरी है। इंटरनेट के उपर सभी प्रकार के नोटिफिकेशन और वेकेंसी के बारे में जानकारी मिल पाएंगी। 

ऐसा भी में कह नही सकता की इस फिल्ड में हमेशा ही स्कोप रहता

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने